CBSE Syllabus 2020-21: इस नए सब्जेक्ट के लिए सीबीएसई ने जारी की हैंडबुक
नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई (Central Board of Secondary Education, CBSE) ने 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए अप्लाइड मैथ्स विषय की हैंडबुक (Applied Mathematics handbook) जारी कर दी है. सीबीएसई ने यह नया विषय 2020-212 के सेशन से कॉमर्स और ह्यूमनिटीज़ के छात्रों के लिए शुरू किया है. चूंकि यह अभी नया विषय है इसलिए सीबीएसई ने न सिर्फ सिलेबस जारी किया है बल्कि हैंडबुक भी जारी कर दिया है. इसे ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है.

8 views0 comments